सोशल मीडिया की सेंसेशन उर्फी का पूरा नाम उर्फी जावेद है। इसके अलावा उनके छोटे नाम लील और फीफि भी काफी मशहूर है। आज उनकी पहचान एक अभिनेत्री और फैशन माडल के रूप में की जाती है। लेकिन आज की पहचान के पीछे की कहानी दुख, अराजकता, भय, शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से भरी हुई है।
उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्तूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके माता-पिता का नाम इफ्रू जावेद और ज़किया सुल्ताना है। उनकी शुरुआती पढ़ाई लखनऊ के ही Montessori School से हुई और उन्होंने Mass Communication में स्नातक शिक्षा एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा, उत्तर प्रदेश से की।
उर्फी जावेद को किस कारण दिया पोर्न स्टार का टैग
उर्फी एक पॉडकास्ट में बताया कि उन्हें फैशनेबल रहना बचपन से ही पसन्द था। लेकिन वह एक मुस्लिम रूढ़िवादी परिवार मे जन्मी थी, जहां महिलाओं को मनपसंद के कपड़े पहनने की आजादी नहीं थी। लेकिन फिर भी वह घर से जैकेट पहनकर निकलती और बाहर जाकर टॉप-जीन्स में रहती।
उन्हें अपनी फोटो खींचने का काफी शौक था। उन्होंने अपनी टॉप-जीन्स पहने कुछ तस्वीरे अपनी फेसबुक पर पोस्ट की थी। जहां से किसी ने उनकी वो तस्वीरें पोर्न वेबसाइट पर अपलोड कर दी थी। उनके जान-पहचान के रिश्तेदारों ने उन्हें पोर्न स्टार का टैग दे दिया था।
इसकी वज़ह से उन्हें अपने पिता और रिश्तेदारों से काफी मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया की उनके पिता हमेशा से ही काफी गुस्सैल थे। वे उन्हें काफी पीटते और रोकटोक करते थे। कई पिता की मार से बार वह बेहोश होने की हालत में हो जाती थी।
17 साल की उम्र में छोड़ा घर, आत्महत्या की जगह चुने अपने सपने
उर्फी ने बताया कि जब वे इस मानसिक और शारीरिक तनाव को सहन न कर सकीं, तो उनके पास दो रास्ते थे। पहला आत्महत्या करना और दूसरा पिता की प्रताड़ना का विरोध कर घर से भागना। उन्होंने दूसरा रास्ता चुना और वह 17 साल की उम्र मे घर से भागकर मुंबई आ गई।
यहां आकार उन्होंने अपने अनोखे फैशन और फेमिनिस्ट विचारों से अपनी पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने 2015 में टी.वी सीरियल टेढ़ी-मेढ़ी फॅमिली से एक अभिनेत्री के रूप में इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने अन्य कई टी.वी सीरियल में सहायक अभिनेत्री के रूप में काम किया। उन सीरियल के नाम इस प्रकार है।
- बड़े भैया की दुल्हनिया
- चंद्र नन्दिनी
- मेरी दुर्गा
- सात फैरो की हेराफेरी
- बेपनाह
- जीजी माँ
- डायन
- ये रिश्ता क्या कहलाता है
- कसौटी जिंदगी की
- ऐ मेरे हमसफ़र
सीरियल के बाद उन्होंने 2021 में मशहूर रियलिटी शो BigBoss में भी अपने अनोखे फैशन के कारण अपनी पहचान बनाई और चर्चा में रही। फिर उन्होंने 2024 में दिबाकर बनर्जी की लव सेक्स और धोका 2 से फिल्मी करिअर की शुरुआत की थी। जून 2025 में उन्होंने प्राइम वीडियो के द ट्रैटर्स में भाग लिया था और वह निकिता लूथर के साथ विजेता बनकर उभरीं।
उर्फी जावेद की वर्तमान जिंदगी और सपना
अब वर्तमान मे वह एक मशहूर Social Media Influencer, फैशन माडल और अभिनेत्री है। वह अपनी माँ ज़किया सुल्ताना और बहनो उरुसा, असफी और डॉली के साथ मुंबई में रहती है। उनका एक भाई भी है जिसका नाम समीर असलम है। उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया कि वह अपने आप को साबित करना चाहती है। जिन रिश्तेदारों ने उन्हें पोर्न स्टार का टैग दिया। वह उनसे माफ़ी की उम्मीद करती है और कामयाबी पाना ही उनका मक़सद है। वह अपने उन रिश्तेदारों को एक आज़ाद और कामयाब महिला के रूप में उभरकर उनकी छोटी सोच का विरोध करना चाहती है।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्हें मुंबई के घर खर्च, किराया और बहनो की पढ़ाई आदि का खर्चा भी सम्हालना होता है। इसलिए भी उन्हें ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर रुपया कमाना है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर यह भी बताया कि वह अब किसी भी धर्म को नहीं मानती और वह कभी भी किसी मुस्लिम इंसान से शादी नहीं करेगी।
FAQ
उर्फी जावेद किस लिए मशहूर है ?
उर्फी जावेद अपने अनोखे और रचनात्मक फैशन के लिए मशहूर है।
उर्फी जावेद का धर्म क्या है ?
उर्फी जावेद का जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ था, लेकिन अब वह नास्तिक है और किसी भी धर्म को नहीं मानती।
उर्फी जावेद का कद कितना है ?
उर्फी जावेद की हाइट 5 फीट 1 इंच है।
उर्फी जावेद के पिता कौन है ?
उर्फी जावेद के पिता का नाम इफ्रू जावेद है।
उर्फी जावेद क्या काम करती है ?
उर्फी जावेद मुख्य रूप से Social media influencer, Actoress और Fashion Model का काम करती है।
उर्फी जावेद की Net Wroth कितनी है।
उर्फी जावेद की सालाना कमाई Times of India, News18Hindi जैसी विश्वसनीय मीडिया साइट पर 173 करोड़ रुपये बतायी गयी है।
उर्फी जावेद के बॉयफ्रेंड का क्या नाम है ?
उर्फी जावेद का फ़िलहाल कोई बॉयफ्रेंड नहीं है। लेकिन उन्होंने 2017 में मेरी दुर्गा के अपने सह-अभिनेता पारस कलनावत को डेट करना शुरू किया था, लेकिन 2018 में उनका ब्रेकअप हो गया और वह अभी सिंगल है।