सितम्बर 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली टॉप 4 कारें

सितम्बर साल का ऐसा महीना है, जो भारत में त्योहारों के महीने के रूप में जाना जाता है। इस महीने का फायदा उठाने में कार कंपनियां भी पिछे नहीं है। आइए जानते है इस महीने में कौन-कौन सी कार लॉन्च हो सकती है, उनकी कीमत, फीचर, इंजन और लॉन्च की तारीख आदि। 

रेनॉल्ट काइगर ऐसयूवी फेसलिफ्ट 

Renault kiger facelift 2025


पहली कार रेनॉल्ट काइगर है, जो निशान मैग्नाइट पर अधारित है। वैसे तो निशान मैग्नाइट का फेसलिफ्ट मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है। जिसे Global NCAP क्रैश टेस्ट में इस बार 5 स्टार की रेटिंग मिली है। 

रेनॉल्ट काइगर में जो मुख्य मुख्य बदलाव मिलने वाले है, वो फ्रंट, पिछे और बम्पर में होगा। ये सामने की तरफ से थोड़ी हाइटटिक और बड़ी ग्रिल के साथ देखने को मिलने वाली है। वहीं गाड़ी के पिछे की तरफ एक एलइडी कनेक्ट हुई टेल लाइट मिल सकती है। इसकी अनुमानित ऐक्स शो-रूम कीमत भारतीय बाजार में लगभग 6.15-9.99 लाख तक देखने को मिलेगी। 


रेनॉल्ट काइगर फेसलिफ्ट इंजन की जानकारी 

रेनॉल्ट काइगर फेसलिफ्ट अपने उसी पुराने 1.0 लीटर के इंजन के साथ आएगी, जो लगभग 100 हॉर्स पॉवर बनाता है। इसी के साथ 1.0 लीटर का  स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड इंजन भी मिलेगा जो लगभग 72 हॉर्स पॉवर बनाता है। 


रेनॉल्ट काइगर फेसलिफ्ट फीचर की जानकारी 

इसमें फीचर की बात करें तो 8-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो, रियर व्यू कैमरा,
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जर, रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप (स्मार्ट एक्सेस कार्ड के साथ), 6 एयरबैग, सराउंड व्यू कैमरा, इलेक्ट्रिक सनरूफ आदि मिलने की संभावना है। 

होंडा एलिवेट 7-सीटर 

Honda elevate 7 seater 2025


भारत में बड़ी फैमिली कार की डिमांड हमेशा से रही है। इसी डिमांड को देखते हुए होंडा अपनी होंडा एलिवेट 7-सीटर पर काम कर रहा है। यह संभावना है कि यह कार सितंबर के अंत तक भारत में देखने को मिल सकती है। अगर यह भारत में लॉन्च हुई तो टाटा की सफारी, महिंद्रा की ऐसयूवी 7OO और हुंडई अल्काज़ार को कड़ी टक्कर देगी। इसकी अनुमानित कीमत की अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। 


होंडा एलिवेट 7-सीटर इंजन की जानकारी 

इसमें 1.5 लीटर का एक विटेक पेट्रोल 4 सिलेंडर इंजन देखने को मिल सकता है, जो 119 बीएचपी और 145 एनएम टॉर्क का उत्पादन करने में सक्षम होगा। लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया गया है। 


होंडा एलिवेट 7-सीटर फीचर की जानकारी 

कुछ कार यूट्यूब चैनल के अनुसार इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि जैसे फीचर मिल सकते है। 


मारुति सुजुकी ब्रेज़ा फेसलिफ्ट

Maruti suzuki brezza facelift 2025


मारुति सुजुकी की कार भारतीयों की खास पसन्द है, क्योंकि सुजुकी देता है कम दाम में ज्यादा बेहतर फीचर, शानदार माइलेज और अच्छा इंजन आदि। इस सबके बाबजूद भी कार की रखरखाव खर्चा काफी कम होता है। भारतीय बाजार में ब्रेज़ा की बिक्री को देखते हुए, कंपनी ने अब इसका फेसलिफ्ट लॉन्च करने का मन बना लिया है। इसकी अनुमानित ऐक्स शो-रूम कीमत भारतीय बाजार में लगभग 8.50-14 लाख तक देखने को मिलेगी। 

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा फेसलिफ्ट में नयी ग्रिल, नया फ्रंट फेसिया,  DRLs के साथ एलईडी हेडलैंप और नए फॉग लैंप के साथ नया बंपर का बदलाव देखने को मिल सकता है। 


मारुति सुजुकी ब्रेज़ा फेसलिफ्ट इंजन की जानकारी 

इसमें Z सीरीज का 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर ट्रबो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो ज्यादा पॉवर देगा और टैक्स में भी कटौती करके कार की क़ीमत को घटायेंगा। ये 100.6 हॉर्स पॉवर के साथ 137.1 Nm का टॉर्क उत्पाद करेगा। इसी के साथ यह कार CNG इंजन में भी आएगी, जो 87.8 हॉर्स पॉवर और 121.5 Nm टॉर्क पैदा करेगा। 

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा फेसलिफ्ट फीचर की जानकारी 

इसमें फीचर की बात करे तो यह कार लेवल 2 एडआश, नया 9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले ,हेड्स-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ, रियर एसी वेंट्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा आदि देखने को मिल सकते है। 

टाटा पंच फेसलिफ्ट 

Tata punch facelift 2025


टाटा के लोहे की मजबूती तो पूरा देश मानता है। टाटा पंच की 5 स्टार की जबर्दस्त सुरक्षा, फीचर और लुक भारतीयों के दिलों मे छाई हुई है। टाटा पंच की कामयाबी के बाद अब कंपनी इसका फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च करने जा रही है। इसमे मुख्य बदलाव फ्रंट ग्रिल, अपडेट किया गया एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स, नया पिछे का बम्पर और एलइडी टेललाइट्स आदि मिलेगा। इसकी अनुमानित ऐक्स शो-रूम कीमत भारतीय बाजार में लगभग 6-11 लाख तक देखने को मिलेगी। 

टाटा पंच फेसलिफ्ट इंजन की जानकारी 

इसमें 1.2 लीटर का स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड इंजन मिलेगा और साथ ही CNG इंजन के साथ भी आएगी। इसका पेट्रोल इंजन 88ps हॉर्स पॉवर और 115 Nm का टॉर्क पैदा करके देगा। वहीं CNG इंजन 73.5ps हॉर्स पॉवर के साथ 103 Nm का टॉर्क पैदा करेगा। 


टाटा पंच फेसलिफ्ट फीचर की जानकारी 

इसमें फीचर की बात करें, तो टाटा पंच फेसलिफ्ट में बड़ा टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 360° कैमरा, सनरूफ और  6 एयरबैग्स देखने को मिलेगे।
गगनदीप चौधरी को एन्टर्टेन्मन्ट, ऑटो मोबाइल से सम्बन्धित जानकारी बहुत पसन्द है। वह पिछले 5 साल से ब्लॉगर की भूमिका निभा कर जानकारी साँझा करते आए है।
NextGen Digital Welcome to WhatsApp chat
Howdy! How can we help you today?
Type here...