इंतजार खत्म जारी हुए, 2025 एसएससी जीडी पीईटी के एडमिट कार्ड: लगभग 3.9 लाख उम्मीदवार पहुँचेंगे फिजिकल टेस्ट देने।
SSC GD Constable की भर्ती के लिए तयारी कर रहे युवाओ को अब ज्यादा इंतजार करने की जरुरत नहीं है। क्योंकि (कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा SSC GD की भर्ती हेतु फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) एंव फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। इस टेस्ट में CBE में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।
जिन उम्मीदवारों ने CBE कंप्युटर बेस्ड परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी, वो अपना एडमिट कार्ड CRPF की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फॉर्म से रजिस्ट्ररेशन आई.डी नंबर लेना है और इन असान स्टेप्स को फॉलो करना है।
सभी स्टेप्स पढ़ने के बाद इस दिए गए लिंक पर क्लिक करें। official website
- इसके बाद CRPF की ऑफिशियल वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा। यहां आपको E-Admit Card के लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप वेबसाइट के नए पेज पर पहुंचेगे, फिर आपको Admit card लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपसे रजिस्ट्ररेशन आई.डी और पासवर्ड माँगा जाएगा। जिसमें आपको अपनी रजिस्ट्ररेशन आई.डी भरनी है और पासवर्ड में आपको अपनी जन्म तिथि भरनी है।
- अब आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड होना आरंभ हो जाएगा।
•फिजिकल टेस्ट की तारीख
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इसी महीने की 20 अगस्त 2025 की तारीख को फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों दो तरह के टेस्ट होंगे। एक फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) एंव दूसरा फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
इस टेस्ट में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उम्मीदवार की लम्बाई, वजन और छाती का माप लिया जाता है। यह पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग होता है।
पुरुष उम्मीदवार
- जनरल/ओबीसी केटेगरी
- लम्बाई: 170 सेंटीमीटर
- छाती: 80 सेंटीमीटर (5 सेंटीमीटर फूलाव)
Sc/St अरक्षित वर्ग पुरुष उम्मीदवार
- लम्बाई: 162 सेंटीमीटर
- छाती: 76 सेंटीमीटर (5 सेंटीमीटर फूलाव)
महिला उम्मीदवार
- जनरल/ओबीसी केटेगरी
- लम्बाई: 157 सेंटीमीटर
Sc/St अरक्षित वर्ग महिला उम्मीदवार
- लम्बाई: 152 सेंटीमीटर
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
यह टेस्ट PST पास करने वाले उम्मीदवारों का लिया जाता है। इसमें दौड़, लोंग जम्प और हाई जम्प का टेस्ट होता है। यह पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग स्तर का होता है।
पुरुष उम्मीदवार
- दौड़: 5 किलोमीटर 24 मिनट में
- लोंग जम्प: 12.5 फीट (3.8 मीटर)
- हाई जम्प: 3.5 फीट (1.07 मीटर)
महिला उम्मीदवार
- दौड़: 1.6 किलोमीटर 8.5 मिनट में
- लोंग जम्प: 10 फीट
- हाई जम्प: 3 फीट
कौन-कौन से डॉक्युमेंट्स साथ लेकर जाए।
SSC GD के उम्मीदवारों को PST/PET देने जाने से पहले ये डॉक्यूमेंट अपने साथ जरुर रखने है। यह आपके सेंटर में वेरीफिकेशन हेतु काम आयेगे।
- एसएससी जीडी पीईटी/पीएसटी एडमिट कार्ड
- दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- आधार कार्ड या वोटर कार्ड
- मैट्रिकुलेशन/सेकेंडरी एग्जामिनेशन सर्टिफिकेट
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट/परमानेंट रेजिडेंट सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र
- वैलिड एनसीसी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
- सेवारत रक्षा कर्मियों या पूर्व सैनिकों के लिए प्रमाण पत्र
- ऊंचाई/छाती माप में छूट के लिए प्रमाण पत्र