Samsung Galaxy S24 Ultra Sale 2025: शानदार स्मार्टफोन Amazon सेल ऑफर में आधे दाम पर

Samsung Galaxy S24 Ultra Sale 2025:  Samsung Galaxy S24 Ultra को खरीदने का इससे बेहतर मौका शायद ही फिर कभी मिले। Amazon Freedom Sale में ये प्रीमियम क्वालिटी स्मार्टफोन सिर्फ ₹79,999 में मिल रहा है, इसकी असली कीमत करीब ₹1,30,000 के आसपास है।


ये ही नहीं, अगर आप अपना पुराना मोबाइल एक्सचेंज करते हैं, तो पुराने मोबाइले की कंडीशन के हिसाब से कीमत कम हो सकती है। यानी एक टॉप क्लास फोन अब कम दाम में आपके हाथ में हो सकता है, वो भी किफ़ायती बजट में।


samsung galaxy s24 ultra image
credit: dall E


सबसे बेस्ट कैमरा और बेहतरीन स्क्रीन

Samsung S24 Ultra की सबसे बड़ी खासियत है, इसका 200MP का प्राइमरी कैमरा, जो एक-एक डिटेल को बखूबी दिखाता है। 

चाहें आप किसी अच्छी मोमेंट को रिकॉर्ड कर रहे हों या दूर खड़े किसी चीज़ को zoom करके फोटो या वीडियो क्लिक कर रहे हों, हर फोटो और वीडियो DSLR जैसी क्वालिटी की होती है।


इसके साथ 50MP टेलीफोटो, 10MP पेरिस्कोप और 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा भी है, जिससे हर Angle कवर हो जाता है।


अगर बात करें इसकी स्क्रीन की, तो इसमें है - 6.8 इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले, जो इतनी शानदार दिखाई देती है कि आप अपने फोन पर ही पूरी मूवी का थियेटर जैसा आनंद उठा सकते हैं। साथ ही ये आंखों के लिए भी एक soothing एक्सपीरियंस देती है।


 गेमिंग करो या नेटफ्लिक्स देखो, कलर, ब्राइटनेस और स्मूदनेस हर चीज़ टॉप क्लास है। और इसका 120Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट इसे मक्खन की तरह चलाता है।


गैलेक्सी AI Powered स्मार्टफोन

Galaxy S24 Ultra में आता है Samsung का सबसे एडवांस्ड AI फीचर पैक, जो फोन में स्मार्ट फीचर्स देता है।

  • Live Translate फीचर से आप कॉल पर किसी बाहरी व्यक्ति से बात करते करते भी रियल टाइम उसकी भाषा को ट्रांसलेशन कर सकते हैं।
  • Note Assist को आप कुछ भी भेजो वो आपकी बातों को खुद summarize कर देगा, एक हेल्पर की तरह।
  • Circle to Search से किसी भी चीज़ पर उंगली को गोल घुमा दो और उसके बारे में जान लो।
  • Generative Edit से आप फोटो में चीज़ें भी बदल सकते हो, जैसे फोटो से कुछ हटाना हो या उसमें कुछ ऐड करना हो।


इसके साथ एक S Pen भी मिलता जिससे आप स्क्रीन पर आसानी से लिख भी सकते है और इससे आप स्मार्ट तरीके से नोट भी बना सकते हैं। साथ ही साथ फोटो एडिट कर सकते हैं और इससे मल्टीटास्किंग करना बहुत आसान हो जाता है।


टॉप परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर और चिपसेट

इस फोन में सैमसंग ने डाला है Snapdragon 8 Gen 3 for Galaxy chipset, जो काफी अच्छा और तेज परफॉर्मेंस वाला चिपसेट  है। इसका AnTuTu स्कोर 17 लाख से भी ज्यादा है।  यानी इससे आप हैवी गेमिंग, वीडियो एडिटिंग, और भी बहुत हैवी वर्क बिना हैंग हुए smoothly कर सकते हो।


Adreno 750 GPU ग्राफिक्स में जान डाल देता है, जिससे गेमिंग करते वक्त हर फ्रेम ड्रॉप नहीं होता और एक रियलिस्टिक एक्सपीरियंस मिलता है।


बैटरी की बात करें तो इसमें है 5000mAh की दमदार बैटरी, जो पूरे दिन रोज मर्रा के काम करते हुए भी आराम से चल जाती है।  साथ ही AI बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम से फोन खुद एनालाइज कर लेता है कि कहां बैटरी को सेव करना है।


Samsung Galaxy S4 Ultra में मिलने वाले प्रमुख फीचर्स

  • डिस्प्ले – 6.8" 2K AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
  • प्रोसेसर – Snapdragon 8 Gen 3 (for Galaxy)
  • GPU – Adreno 750
  • कैमरा – 200MP + 50MP + 12MP + 10MP
  • सेल्फी कैमरा – 12MP
  • बैटरी – 5000mAh with Super Fast Charging
  • S Pen – बिल्ट-इन, Bluetooth सपोर्ट के साथ
  • OS – Android 14 (One UI 6.1)
  • 5G – सपोर्टेड
  • प्रोटेक्शन – Gorilla Glass Armor + IP68
  • फिंगरप्रिंट – Ultrasonic इन-डिस्प्ले
  • आडियो – Stereo with Dolby Atmos


कस्टमर रिव्यु और रेटिंग

Amazon पर इस फोन को 5 में से 4.5 स्टार की बढ़िया रेटिंग मिली है। लोग इसकी बिल्ड क्वालिटी, कैमरा परफॉर्मेंस, और स्क्रीन एक्सपीरियंस को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं और  खूब तारीफ कर रहे हैं।


कई यूज़र्स ने लिखा है कि 

"फोन हाथ में लेते ही प्रीमियम फील आता है", और "फोटो क्वालिटी इतनी कमाल है कि DSLR भूल जाओ।"


अगर आप भी इस स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं, जो लुक्स में प्रीमियम है, परफॉर्मेंस में फास्ट है। तो आप फिलहाल चल रही amazon freedom sale में इसे भारी छूट पर खरीद सकते हैं। ये ऑफर बस लिमिटेड टाइम के लिए है।


डिस्क्लेमर

प्रोडक्ट की जानकारी सैमसंग की ऑफिसियल वेबसाइट के आधार पर लिखी गई है। और यह सेल ऑफर सीमित समय के लिए है।  कृपया खरीदने से पहले ऑफर की जांच अवश्य कर लें। 


यह भी पढ़ें : 

Dell Vostro 15 3530 लैपटॉप पर भारी छूट 

बादल चौधरी को बिजनेस, एजुकेशन और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना व पढ़ना बेहद पसंद है। ये पिछले 7 सालों से ब्लॉगर की भूमिका निभा रहे हैं।
NextGen Digital Welcome to WhatsApp chat
Howdy! How can we help you today?
Type here...