पहला ऐसा स्कूटर लॉन्च हो चुका है। जिसमें आपको कार वाले फीचर मिलेगे। यह भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी OLA का नया फ्लैगशिप मॉडल s1 pro sport है। जिसे OLA द्वारा 15 अगस्त 2025 को तमिलनाडु में अपने 'संकल्प इवेंट' (जिसमें कंपनी ईवी क्षेत्र में अपनी प्रगति और भविष्य की योजनाओं को प्रदर्शित करती है) के दौरान परिचित करवाया गया है।
OLA s1 pro sport की एक्स-शोरूम कीमत ₹1,49,999 होगी। इसकी ₹999 में बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलिवरी जनवरी 2026 तक होगी। यह स्कूटर उन खास राइडर को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। जो एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में पॉवर, सुविधा और परफॉर्मेंस चाहते है। अगर आप भी उन राइडर की श्रेणी में आते है, तो यह स्कूटर आपके लिए अच्छा चुनाव हो सकता है। इसमें आपको मॉडर्न फीचर के साथ-साथ तेज स्पीड, ट्राफिक में दुर्घटना से सुरक्षा और लम्बी रेंज मिलेगी।
OLA s1 pro sport मोटर, बैट्री और रेंज की जानकारी
यह स्कूटर स्वदेशी तकनीक से बनी 16kw की फेराइट मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। जो 21.4 BHP की जबर्दस्त पॉवर के साथ 71Nm का टॉर्क उत्पाद करती है। यह पॉवर स्कूटर को 0-40 kmph की स्पीड सिर्फ 2 सेकंड और 152 किलोमीटर प्रति घन्टा की स्पीड पर चलने में सक्षम बनाता है।
इसमें आपको नई 4680 सेल और 5.2 kWh का बैटरी कपैसिटी पैक मिलता है। जो स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 320 किलोमीटर तक की रेंज देगा। चाहे मार्केट जाना हो या किसी लम्बे सफ़र पर जाना हो स्कूटर आपका साथ नहीं छोड़ेगा।
भारत में पहला ADAS फीचर वाला स्कूटर
OLA s1 pro sport पहला ऐसा स्कूटर है। जो ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) के साथ आता। यह सिस्टम अनुकूली क्रूज़ कंट्रोल, तेज़ गति की चेतावनी और स्कूटर के सामने की बाधाएं, जिनमें अन्य वाहन, पैदल यात्री या वस्तुएँ शामिल है उनको डिटेक्ट कर टक्कर की चेतावनी या अलर्ट देगा।
इसके साथ ही यह सिस्टम ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट का काम करती करेगा। जिससे स्कूटर के पास से गुजरने वाले वाहन का पता चल जाएगा और सड़क पर लाइन बदलते समय दुर्घटना से बचाव होगा। यह सिस्टम राइडर की सुरक्षा को कई गुना बढ़ा देगा।
रिकॉर्डिंग हेतु फ्रंट-माउंटेड कैमरा मिलेगा
जो राइडर व्लॉगिंग के शौकीन है और अपनी यात्रा के अनुभव को रिकार्ड करते है। उनके लिए इसमें डैशकैम की तरह काम करने वाला फ्रंट-माउंटेड कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यह कैमरा सुरक्षा के दृष्टीकोण से बहुत लाभकारी होगा। जैसे कि चोरी की घटना की रिकॉर्डिंग या एक्सीडेंट की रिकॉर्डिंग कर सबूत की तरह काम करेगा और राइडर की सुरक्षा को बढ़ायेगा।
इसका फ्रंट कैमरा और ADAS नए मूवओएस 6 ऑपरेटिंग सिस्टम से चलेगा। यह 2026 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है और यह ओला के इन-हाउस विकसित एआई प्लेटफॉर्म क्रुतिम द्वारा संचालित है।
OLA s1 pro sport के तगड़े फीचर
- इसमें मूवओएस 6 सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें वॉयस असिस्टेंट, कस्टमाइजेबल डिस्प्ले थीम्स, कस्टम मूड, स्मार्ट चार्जिंग और प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस जैसी सुविधाएं हैं।
- इसमें टचस्क्रीन पेनल दिया हुआ। जिसमें स्पीड, बैट्री, रेंज, चार्ज, कैमरा और ADAS अलर्ट आदि की सभी जानकारी मिलेगी।
- इसमें फ्रंट और पिछे दोनों जगह नए DRL Signature के साथ LED लाइट दी गयी है।
- इसमें सीट के अंदर हेल्मेट या कोई सामान रखने हेतु 34 लीटर का स्पेस दिया गया है।
- इसमें हवा से सुरक्षा के लिए एक छोटी विंडस्क्रीन भी दी गई है।