MG HS Phev plug-in hybrid car: अगर आप भी अगले कुछ महीनों में कार खरीदने की सोच रहे है। आपको ऐसी कार चाहिए जिसकी माइलेज ज्यादा हो तो आपको MG HS Phev के बारे में जानना चाहिए। शायद यह आपकी नयी कार हो सकती है।
MG Hs phev 67kmpl की माइलेज, पावरफूल इंजन, एडवांस फीचर
67 Kmpl माइलेज देने वाली यह MG HS phev पेट्रोल एंव इलेक्ट्रिक plughin hybrid कार है। कंपनी ने इसे इंडिया में प्रदर्शित कर दिया है। इस गाड़ी में 1.5 लिटर का Turbo Petrol Engine है। जो 162Ps की पॉवर और 250Nm का torque बनाता है। इसके साथ एक 16.6 kilowatt की मोटर चलाने के लिए बैट्री मिलती है।
जो 122Ps की पॉवर और 230Nm का torque बनाता है। दोनों को मिलाकर कार 284Ps की पॉवर और 480Nm का torque बनाते है। इतनी पॉवर की वज़ह से यह 0-100 सिर्फ 7.5 सेकंड में पहुँच जाती है। MG motors ने ड्राइविंग को बेह्तरीन बनाने के लिए 10 Automatic transmission add किए है। यह सब फीचर इस गाड़ी को एक बेह्तरीन पॉवर वाली हाइब्रिड कार की श्रेणी में शामिल करते है।
MG HS PHEV का फीचर से भरा फ्रंट प्रोफाइल
कार के अगले हिस्से में LED Reflector Headlamp दिए हुए है। इसी के साथ Adas Radar जैसा फीचर मिलता है, जो Adas level 2 के फीचर जैसी सुविधाएं देता है। जैसे कि Adaptive cruse control, Lane keep assist, Lane departure warning.
MG HS PHEV SUV का डाइमेंशन
अगर कार की पूरी बॉडी की बात करे, तो यह एक Suv car है। इसका आकार भी काफी आकर्षक और बड़ा है। इसकी तुलना Tata harrier और MG hector से की जा सकती है। इसकी लम्बाई 4574mm चौड़ाई 1876mm और ऊंचाई 1664mm है। 18 inch के Tyre और क्रोम काले रंग के संयोजित Alloy wheels मिलते है। जो डिस्क ब्रेक के साथ आते है।
साइड प्रोफाइल में टॉप क्लास फीचर
Side Features की बात करे, तो Orpm में ही 360° कैमरा लगे हुए है और साथ ही LED Indicator और ड्राइवर साइड पर ही Request Sensor जैसे फीचर इसे एक शानदार फीचर से भरी हुई शानदार कार बनाते है।
MG HS PHEV की बैक प्रोफाइल में इतना सबकुछ
कार जितनी आगे से शानदार दिखती है और फीचर से भरी हुई है। उतनी आकर्षक और फीचर से यह पीछे से भी भरी हुई है। पिछे की प्रोफाइल में कार LED Tail लाइट, Spoiler, Entina, Wiper, Washer और reverse parking sensor मिलता। पॉवर Tailgate के के साथ-साथ अच्छा खासा 450 लीटर से 500 लीटर के बीच बूटस्पेस दिया हुआ है।
MG HS Phev के आधुनिक इंटीरियर फीचर
ड्राइवर गेट पर पॉवर खिड़की बटन दिए हुए है और ड्राइवर सीट भी 6 तरीकों से इलेक्ट्रिकल एडजस्टेबल है। इसमें Hight, Recline and Slide एडजस्ट कर सकते है। जो काफी अच्छा फीचर है और इसे एक बेह्तरीन SUV बनाता है। यह फीचर अलग-अलग शारिरीक संरचना के लोगों के लिए है।
इसके बाद बात करे इसके स्टीयरिंग की तो यह स्पोर्ट्स मोड के बटन के साथ आने वाला एक एडजस्टेबल स्टीयरिंग है। साथ ही इसमें 12 इंच का डिजिटल क्लस्टर स्क्रीन आता है, जो कार की सम्पूर्ण जानकारी देता है। जैसे कि Range, Battery and Speed, इसके साथ ही इसमें Ar Navigation जैसा फीचर मिलता है।
इसके बाद शानदार Dashboard और 10 इंच का Floating Touch Screen मिलता है। अगर आप संगीत प्रेमी है तो यह कार Bose 8.1 speakers के सेटअप के साथ आती है, जिसमें 4 Speaker, 4 Tweeters, 1 Subwoofer आता है। जो संगीत के मधुर अनुभव को बहुत अधिक बढ़ा देता है। सबसे आखिर में भारतीय लोगों का मनपसंद Panaromic Sunroof भी इस कार में मिलता है।
FAQ's
Que: MG HS Phev कितनी माइलेज देती है ?
Ans: यह 67kmpl की माइलेज देती है।
Que: MG HS Phev में Sunroof मिलती है ?
Ans: जी हां, यह Panaromic Sunroof के साथ आती है।
Que: MG HS Phev भारत में कब Launch होगी ?
Ans: अनुमानित तोर पर यह October, 2025 तक लॉन्च होगी।
Que: MG HS Phev में कौन से Speakers मिलते है ?
Ans: इसमें Bose 8.1 speaker setup मिलता है।
Que: MG HS Phev की Dimensions क्या है ?
Ans: लम्बाई 4574mm चौड़ाई 1876mm और ऊंचाई 1664mm