FCI Recruitment 2025: Apply Date, Vacancy, योग्यता व Exam से जुड़ी पूरी जानकारी

FCI Recruitment 2025 के लिए 13,200 पदों पर बंपर भर्ती, Food Safety Officer, Inspector, Clerk समेत कई पद। आवेदन शुरू अगस्त से, लास्ट डेट 15 सितम्बर...

 FCI Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) और फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) की ओर से बंपर भर्ती निकाली गई है। 


इस भर्ती के तहत Food Safety Officer, Food Inspector, Food Safety Assistant, Clerk, Helper और Peon सहित कुल 13,200 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 


फॉर्म फिलिंग प्रोसेस अगस्त 2025 में शुरू होगी और फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 15 सितम्बर 2025 रखी गई है। पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं।


FCI Recruitment 2025 image
fci vacancy 2025


FCI की कुल Vacancy और Eligibility Criteria

  • इस भर्ती में कुल 13,200 पद शामिल हैं, जिनमें अलग-अलग पद इस प्रकार हैं:
  • Food Safety Officer और Food Inspector – 3,120 पद
  • Food Safety Assistant – हज़ारों पद
  • Clerk – पर्याप्त संख्या में
  • Helper/Peon – पर्याप्त संख्या में


Eligibility Criteria:

पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा: 

  • Food Safety Officer/Inspector: 18 से 32 वर्ष
  • Food Safety Assistant/Clerk: 18 से 30 वर्ष
  • Helper/Peon: 18 से 27 वर्ष

Note: (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी)


Qualification और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

पिछली योग्यता: पहले कुछ पदों के लिए 12वीं पास योग्यता होती थी, लेकिन इस बार नियम बदले गए हैं।


नई योग्यता: 

  • Food Safety Officer/Inspector: किसी भी स्ट्रीम से स्नातक (Graduation)
  • Food Safety Assistant/Clerk: 12वीं पास
  • Helper/Peon: 10वीं पास


जरूरी डॉक्यूमेंट्स: 

  1. शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन मार्कशीट)
  2. जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  3. पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर आईडी)
  4. पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर
  5. कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)


कब और कैसे होगा Exam

आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के लगभग 1 से 2 महीने बाद परीक्षा आयोजित की जाएगी। भर्ती के सभी पदों के लिए सिंगल पेपर एग्जाम होगा। 


यह लिखित परीक्षा होगी जिसमें संबंधित विषय, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग और करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा पैटर्न और सिलेबस का विवरण आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिलेगा।


फॉर्म फीस और Online अप्लाई प्रोसेस

फॉर्म फीस (संभावित):

  • जनरल/OBC/EWS: ₹500 – ₹800 (पद के अनुसार)
  • SC/ST/महिला/दिव्यांग: ₹0 – ₹250 (रियायती शुल्क)
  • (सटीक फीस आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने पर तय होगी)


अप्लाई प्रोसेस:

  1. आधिकारिक वेबसाइट fssai.gov.in या fci.gov.in पर जाएं।  direct link 👉 FCI भर्ती 
  2. "Recruitment 2025" सेक्शन खोलें।
  3. इच्छित पद चुनें और "Apply Online" पर क्लिक करें।
  4. पंजीकरण (Registration) कर आवश्यक जानकारी भरें।
  5. जरूरी डॉक्यूमेंट्स और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें।
  6. ऑनलाइन मोड से फॉर्म फीस का भुगतान करें।
  7. फिर फॉर्म सबमिट कर दें।


नोट: आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2025 है। अभ्यर्थी समय से पहले आवेदन कर दें और फॉर्म भरते समय सभी दस्तावेजों की जांच जरूर कर लें, क्योंकि अधूरे या गलत आवेदन कैंसिल कर दिए जाएंगे।

बादल चौधरी को बिजनेस, एजुकेशन और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना व पढ़ना बेहद पसंद है। ये पिछले 7 सालों से ब्लॉगर की भूमिका निभा रहे हैं।
NextGen Digital Welcome to WhatsApp chat
Howdy! How can we help you today?
Type here...